राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । रविवार के सुबह 05:00 बजे जिलाधिकारी समस्तीपुर के साथ पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित एसडीओ एसडीपीओ एवं 120 से अधिक पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में मंडल कारा समस्तीपुर में औचक रूप से कारा के सभी वार्डों एवं पूरे परिसर की गहनछापेमारी की गई । उक्त छापामारी 5:30 से 8:30 तक की गई ।छापामारी के क्रम में तीन माचिस की डिबिया एवं 20 खैनी की पुड़िया के अतिरिक्त कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ । इसी तरह उपकरा दलसिंहसराय एवं उपकारा रोसड़ा में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा आवश्यक रूप से सघन छापेमारी की गई । छापामारी के क्रम में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाई गई । उपरोक्त जानकारी अपर समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद सह प्रभारी सूचना पदाधिकारी के द्वारा पत्रकारों को दिया गया। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।