कुणाल कुमार
सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार जल जीवन हरियाली को लेकर सुपौल मे मानव श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया।
जिले के गाँधी मैदान में मानव श्रृंखला को लेकर सभी स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया । जगह जगह स्काउट गाईड के बच्चों ने भी झांकी निकाला । वहीं इस मौके पर बच्चों ने रंगोली के माध्यम से भी जल जीवन हरियाली के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया । वहीं कहीं कहीं लोगों ने हाथ में बैनर ले कर cca और nrc का भी विरोध किया । लोगों का कहना था हम मानव श्रृंखला के खिलाफ नहीं है । मगर nrc और cca के खिलाफ है । मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद , जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार , पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया । कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।