अपराध के खबरें

डॉ॰ आर के राम ने बच्चों के बीच जगाया शिक्षा का अलख


राजेश कुमार वर्मा

दलसिंहसराय/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। डॉ॰ राज किशोर राम, असिस्टेंट प्रोफेसर आर० बी० कॉलेज दलसिंहसराय सह जिला महासचिव, राष्ट्रीय जनता दल, समस्तीपुर ने टीच बाई मीडिया, दलसिंहसराय के तत्वावधान में पिछङे बच्चों के बीच शिक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने व उनके पठन-पाठन को सुव्यवस्थित बनाने के उदेश्य से उनके बीच शिक्षण साम्रागी का वितरण किया गया। डॉ० राम ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन में जो सपना उन्होंने देखा हैं उन्हें साकार करने के लिए लगातार प्रयास करें। टीचबाई मीडिया के प्रबंधक रंजीत रजक द्वारा डॉ राम के सहयोग से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के अभियान की खूब सारी सराहना किया गया । इस अवसर पर डॉ राम ने बताया की इन बच्चों के लिए वह जो भी संभव होगा वह करेंगे और भविष्य में आगे भी करते रहेंगे।कार्यक्रम में डॉ० राम ने सभी बच्चों से एक एक करके परिचय प्राप्त किया।बच्चों ने भी डॉ राम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और कुछ कविता, एक से सौ तक की गिनती, अल्फाबेट्स, गाना इत्यादि सुनाया। अंत में टीच बाई मिडिया के प्रबंधक श्री रंजीत रजक ने डॉ० राम का धन्यवाद व्यक्त किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live