राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पुलिस कर्मियों पर लगाया तंगोतबाह करने का आरोप । भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के समथू फोर एच क्लब परिसर में शाखा सचिव राम बाबू सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि ग्रामीण मुकेश कुमार सिंह जो एक इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री है जिसे अंंगारघाट थाना में कार्यरत एएसआई सुमित कुमार चौबे समथू स्थित उनके दुकान का ताला तोड़ कर दो मोटर, एक एल पी जी गैस सिलेंडर थाना पर ले गए। जब मुकेश सिंह अपना सामान मांग ने थाना पर गये तो सुमित कुमार चौबे ने काफी गाली गलौज ही नहीं किया बल्कि हाजत में बन्द कर जेल भेजने की धमकी भी देने लगा। थाना पर मुकेश कुमार सिंह को घन्टो बैठाया गया और हजारों रुपये घूस लेने के बाद छोङा गया। उसके बाद भी लगातार प्रताड़ित और दमनात्मक कार्रवाई जारी है। आज भाकपा माले और ग्रामीणों की सन्युक्त बैठक में निर्णय लिया गया है कि 23 जनवरी 2020 को सुमित कुमार चौबे का समथू चौक पर पुतला दहन कर प्रति रोध सभा किया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि सुशासन की सरकार में भ्रष्टाचार, दमन और लूटपाट, आम बात हो गई है। पुलिस और अपराधी में कोई अन्तर नहीं रह गया है। दोनों आम जनता को दिन रात सिर्फ लूटने में लगी रहती है। आम जनता के सामने सिर्फ जनसन्घर्ष ही एक मात्र विकल्प है। बैठक में अमर कुमार सिंह, मो रहुफ, राम जीवन सिंह, सुखदेव कुमार सिंह, महेश्वर सिंह, मो निजाम,मो शौकत, गोपाल सिंह, सुरेश कुमार, राज किशोर, उमेश कुमार सिंह, राम किशुन सिंह, मो शबदूल, अशोक राम, सहित दर्जनों साथियों ने भाग लिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।