अपराध के खबरें

नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर (बिहार ) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में 27 जनवरी  को दिन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद तारकेश्वर कुमार गुप्ता, पूर्व  सांसद  अश्वमेघ देवी,एल० आई०सी० चीफ एडवाइजर सुशील कुमार , जिला समन्वय अमित कुमार ने विधिवत दीप जलाकर किया। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर के अतिथि कथक कलाकार  विकास कुमार के द्वारा शिव तांडव एवं कथक के बोल थाट, टुकड़े, परण से कार्यक्रम शुरुआत की गई।  इस कार्यक्रम के आयोजन युवा कलाश्रम, काशीपुर के द्वारा किया गया। गायन,नृत्य, समूह लोकनृत्य, समूह गायन, नाटक, कविता पाठ, हस्तशिल्प प्रतियोगिता हुआ। जिसमें जिसमें क्रम सह प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय ,स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया गया साथ में भाग लेने वाले प्रतिभागी को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया प्रतियोगिता के बीच में   जिला अध्यक्ष प्रेमलता जी आकर कलाकारों का हौसला बढ़ाई साथ में यह कहीं  इस तरह के आयोजन से  युवाओं में  शारीरिक एवं मानसिक विकास  होता है  इस तरह का आयोजन  होते रहना चाहिए । मंच संचालन निधि कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण कुमार ने किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live