अपराध के खबरें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन नियमों में होगा बदलाव


आसीफ़ रजा

मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
पार्ट - वन में कॉलेज के बदले विश्वविद्यालय स्तर पर रजिस्ट्रेशन होगा। छात्रों के रजिस्ट्रेशन का काम ऑनलाइन होगा। यह काम विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगा।
हालांकि छात्रों को फिलहाल इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बताया जा रहा है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत विवि की ओर से वेबसाइट पर छात्रों की सूची जारी की जाएगी। हर कॉलेज को एक लॉगिन आईडी दी जाएगी। इसी लॉगिन आईडी के माध्यम से विवि की ओर से भेजी गई छात्रों की सूची कॉलेज देख सकेगा। इसमें छात्रों का ऑनलाइन एप्लिकेशन नंबर भी रहेगा। वेबसाइट पर ही छात्रों के नाम व एप्लिकेशन नंबर के सामने एडमिटेड लिख देना होगा। साथ ही कॉलेज का कोड व छात्र का रोल नंबर का भी जिक्र करते हुए सबमिट कर देना है। इसके बाद आगे का काम विवि स्तर पर किया जाएगा। अब 11 अंकों का होगा यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर 11 अंकों का यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर विवि की और से जारी किया जाएगा। हालांकि विवि की ओर से पिछले सप्ताह रजिस्ट्रेशन को लेकर तमाम कॉलेजों को मार्गदर्शन भेजा गया है। इसमें 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की बात है, लेकन विवि की ओर से इसको लेकर नया पत्र जारी किया जा सकता है। बता दें की पिछले साल कॉलेज स्तर पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। विवि की ओर से इसपर मुहर लगाई गई थी। इससे पहले विवि की ओर से सभी कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन होता रहा है। ऑनलाइन वालों का रजिस्ट्रेशन होगा स्नातक पार्ट वन में पिछले साल एडमिशन लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना पड़ा था। विवि अधिकारी ने बताया गया कि जिन छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है विवि की ओर से उन्हीं छात्रों का नाम व एप्लीकेशन नंबर वेबसाइट पर जारी होगा। कॉलेज भी इन्हीं छात्रों की जानकारी वेबसाइट पर दे सकेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live