राजेश कुमार वर्मा
विभूतिपुर/समस्तीपुु,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विभूूूतिपुर प्रखंड के माधोपुर गांव में नाबार्ड एवं दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मिशन मोड पर एसएचजी क्रेडिट तीव्रता अभियान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने कहा कि अब बैंक को ई शक्ति योजना अंतर्गत एसएचजी को ऋण देना आसान हो गया है। ईशक्ति योजना अंतर्गत डिजिटाईज एसएचजी को बैंक बहुत कम समय में ऋण प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। वित्तीय समावेशन पर भी जैसे प्रधानमंत्री बीमा, अटल पेंशन योजना पर भी प्रकाश डाला। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि नाबार्ड के नई तकनीक एव चैनल पार्टनर द्वारा किये गये कार्यो से एसएचजी को ऋण देने मे सुविधा होगी एवं ऋण की किस्त समय पर अदायगी पर भी चर्चा किया गया साथ ही बताया कि मोबाइल पर कोइ एसएमएस या फोन करके एटीएम या आधार संख्या पुछे तो नही बताना है। कार्यक्रम के संचालन डीएसपीके के सचिव महेश कुमार ने किया। मौके पर विवेक, राजीव, पूनम कुमारी, हीरा कुमारी, रिंकू कुमारी आदि मौजूद थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।