राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया पुलिस ने तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार। समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में मिनी गन फैक्ट्री को उद्भेदन बंगरा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार, के० एन० शर्मा, नवल किशोर प्रसाद द्वारा की गई।
उपरोक्त जानकारी सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित करते हुऐ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गद्दोपुर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जाता है । तभी बंगरा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी की गई । जिसके बाद एक निर्मित देशी पिस्टल के साथ आधा दर्जन अर्धनिर्मित पिस्टल की बरामदगी की गई। वहीं मौके पर गिरफ्तार अपराधी मो० मंजूर आलम पे०नूर आलम सा० गद्दोपुर थाना बंगरा जिला समस्तीपुर को किया गया। जो अपने घर पर समय समय पर कारीगर बुलाकर हथियार निर्मित कराता था और अपराधियों को सप्लाई करता है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति में से दो अपराधी मुंगेर के है जो पेशेवर निर्माता और सप्लायर है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अपराधी अप्पु उर्फ इन्तजामुल हक पूर्व में दो बार मुंगेर मुफसिल थाना से वर्ष 2010 एवं वर्ष 2014 में हथियार निर्माण के आरोप में जेल जा चुका है।पूछताछ के कर्म में ज्ञात हुआ की इनके द्वारा समस्तीपुर में जिन अपराधियो को हथियार दिया गया है उनके नाम भी सामने आए है। इसके साथ ही राजा औरंगजेब पूर्व में जेल जा चुका है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से एक निर्मित, दो अर्धनिर्मित
3 मैगजीन , एक बैरल, ड्रिल मशीन के साथ ही एक उपकरण और 4 मोबाईल बरामद किया है । गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।