आसीफ़ रजा
मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के युवा जदयू जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर ने चंद्रप्रकाश गुप्ता को मुशहरी प्रखंड के जदयू युवा महासचिव पद पर मनोनीत किया। प्रखंड युवा महासचिव बनने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे एवं जदयू को देश की सबसे शक्तिशाली पार्टी बनाने का संकल्प लेते है। उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ है इसके लिए युवाओं को शिक्षा एवं रोज़गार पर विशेष व्यवस्था के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराते रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं का उचित सम्मान एवं सुरक्षा इनकी प्राथमिकता होगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।