समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 26 जनवरी,20 ) । समस्तीपुर स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यालय पर आज 71 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धुमधाम के साथ मनाया गया। यूनियन के अध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने इस अवसर पर झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आर. कौशलेंद्र, शांति कुमार जैन, लक्ष्मी कांत सिंह, प्रमोद प्रभाकर, जहांगीर आलम, मोहन कुमार मंगलम, रमेश शंकर राय, राज कुमार राय, राजेंद्र झा, डा.नरेश कुमार विकल, जयशंकर सिंह, संजय राजा, हरेश्वर दादा, मो.जमशेद, मो.नसीम, मनोज कुमार राय, रमेश झा, मो.अफरोज़ उर्फ झुन्नू बाबा, प्रेस फोटोग्राफर उषित चंद लाल और मो.कैसर खान के साथ ही मिथिला हिन्दी न्यूज से राजेश कुमार वर्मा समेत अन्य मीडियाकर्मी उपस्थित थे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने कहा कि गणतंत्र की मजबूती और देश को सुरक्षित रखने मे मीडियाकर्मी अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी अग्रणी भुमिका निभाये। कृष्णा कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।