राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
नागरिकता संशोधन कानून को संविधान की मूलभावना के विरोधाभासी मानते हुए राजद ने इसके खिलाफ बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 'धरना -प्रदर्शन ' आयोजित किया । इसी अलोक में आज समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय पर भी स्थानीय प्रखंड राजद के तत्वावधान में एक दिवसीय 'धरना -प्रदर्शन ' आयोजित किया गया । मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , विषय प्रवेश जिला महासचिव रामविनोद पासवान तथा धन्यवाद् ज्ञापन जिला सचिव राकेश यादव ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून अलोकतांत्रिक , असंवैधानिक तथा विभाजनकारी है l इससे संविधान का अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन होता है । संसद से सीएबी पारित होने और एनआरसी को पूरे देश में लागू करने की सरकार की घोषणा से भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणतंत्र को खतरा पैदा हो गया है l यह असंवैधानिक है' । 'भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता.' । पूरे विश्व में इस कानून के कारण भारत की छवि खराब हो रही है l यह कानून न सिर्फ संविधान की मंशा के खिलाफ है, बल्कि इससे पूरे मुल्क की एकता को खतरा पैदा हो गया है l अपने सम्बोधन के क्रम में पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर लाया गया सीएए सरकार की हिटलरशाही रवैये का परिचायक है और उसके निशाने पर खास समुदाय के लोग है। यह कानून देश के संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है l यह अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है, जो भारत में समान नागरिकता का हक देता है। हम आज के इस "धरना -प्रदर्शन " के माध्यम से सरकार से विभाजनकारी कानून सीएए को वापस लेने और एनसीआर एवं एनपीआर को रद्द करने की मांग करते है l कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, विधान पार्षद रोमा भारती, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, जिला राजद नेता जितेन्द्र सिंह चंदेल , जगदीश राय, राकेश यादव , युवा राजद के प्रांतीय नेता पप्पू यादव , मोo युसूफ, रामविनोद पासवान , प्रदीप पासवान , मन्नू पासवान , दीपक यादव , पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , सरपंच बेबी साह, मनोज कुमार राय, प्रमोद पंडित , जयशंकर राय, शिव शम्भू , विजय कुशवाहा , रविंद्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, सरपंच विष्णु राय, संजय शर्मा , सरपंच संजय राय , जयलाल राय, मुकेश कुमार , अरविन्द राय, सुरेश राय, मोo बशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल , मोo हैदर, मोo जाबिर, हरेन्द्र कुमार , अर्जुन चौधरी , बुलेट कुमार , माले नेता राजू राय, मोo हीरा, अमित कुमार मुकुल , अनिल उर्फ भोला , अनिल राय, रंजीत राय, मुकेश यादव , कुंदन यादव , ओमप्रकाश यादव , नवीन महतो , प्रमोद कुमार पप्पू , रामप्रवेश राय, राजेन्द्र राम, मनोज पासवान, अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी , समस्तीपुर को सौपा । उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।