राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड के मोरवा उतरी पंचायत के भाग्य रानी स्थान स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर ग्राम स्वच्छता जागरूकता रैली नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर और स्वामी विवेकानंद युवा क्लब मोरवा द्वारा रैली पंचायत के मोरवागढ़, लसकारा , मोरवा बाजार होते हुए भगरानी स्थान परिसर में पहुँचकर सफाई अभियान चला कर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया। वंही युवाओं से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में लोगोंं को मानव श्रृंखला में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया। स्वच्छता जागरूकता रैली में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र पंचायत के मुखिया मधु देवी, सरपंच उमेश झा,उपमुखिया रामपुकार भगत , राजकुमार राय आदि लोगो ने वितरण किया। मौके पर संजीत कुमार रजक, सुजीत कुमार पटेल, पप्पू कुमार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक राजीव रौशन , रमेश कुमार, राकेश राय, रविरौशन, मुकेश कुमार रतन, विजय कुमार चौरसिया, उपसचिव अभिषेक कुमार, जगदीश कुमार उपाध्यक्ष, रमेश कुमार सचिव , शिवम कुमार राय, कोषाध्यक्ष अमित कुमार , सत्यम कुमार ,सत्यजीत कुमार, छोटू कुमार, शुभम कुमार सहित दर्जनों ग्रामिण उपस्थित थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।