राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित नवजात शिशु का प्रथम जन्मदिवस जिलाधिकारी समस्तीपुर ने शिशु को चंदन का टीका लगाकर आशीर्वाद देकर मनाया । मालूम हो की विगत् छ: दिन पूर्व सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के जनेरा खेत में फेंकी गई नवजात शिशु मिली। जिस नवजात शिशु को चाईल्ड लाईन रोषड़ा के सहयोग से विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दुधपुरा चौक समस्तीपुर में आवासित कराया गया था । उस नवजात शिशु का छठ्ठी जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा मनाया गया । विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान समस्तीपुर में आवासित नवजात का छठ्ठी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा मनाया गया । उक्त मौके पर जिलाधिकारी के अलावे नवजात शिशु को परिवार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित, चतुर्थ अपर न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती दिव्या वशिष्ठ ने चंदन का टीका लगाकर शिशु को आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक जिला बाल सरंक्षण इकाई गायत्री कुमारी बाल सरंक्षण पदाधिकारी, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के सभी कर्मी के साथ ही ममता शिशु गृह के प्रतिनिधि सौरभ कुमार इत्यादि सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।