अपराध के खबरें

मिथिला हिन्दी न्यूज के एडिटर के आवास पर गुण्डें ने किया हमला

संवाद

   समस्त्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय । मिथिला हिन्दी न्यूज  के एडिटर
राजेश कुमार वर्मा, ताजपुर रोड धरमपुर समस्त्तीपुर पर अभी अभी थोड़ी देर पहले हथियार बंद गुंडे प्रवृत्ति के लोगों ने शराब के नशे में हड़वे हथियार से लैश होकर कार्यालय सह आवास पर हमला बोला । बताया जाता है कि गुण्डें सभी पू्र्व से ही नामजद आरोपी बने हुऐ है ।राजा यादव जिसे आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया था । लेकिन पुलिस की मिली भगत पैरवी के कारण उसे जेल भेजने के बाद सुपरविजन में छोड़ दिया गया । वो आज सभी दर्जनों की संख्या में नशे की हालत में आकर हमारे कार्यालय पर हमला बोला बेवजह वो भी सभी नशे में वो आप कैमरे की नजर में देख सकते है, ऑडियो क्लिप के माध्यम से घटना के रचयिता की वाणी को सुन वो समझ सकते है । घटनाक्रम के दरम्यान ही
 इनके द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दूरभाष से सूचना दिया गया । उनके द्वारा पुलिस बल भेजने की बात की गई । लेकिन घंटों बाद भी मौकाएवारदात पर नहीं पहुंचे । बाध्य होकर इनके द्वारा एसपी साहब के मोबाईल पर सम्पर्क किया गया । लेकिन बार बार घंटी बजती रही, लेकिन किसी पुलिस कर्मी ने भी सरकारी मोबाईल से बात करने की तोहमत नहीं उठाई । उपरांत डीजीपी से लेकर डीआईजी तक दूरभाष लगाने की कोशिश की गई । लेकिन किन्हीं भी देश के रक्षक ने फोन उठाने की जोहमत नहीं की । नामजद गुण्डें द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया । उक्त घटना के घन्टों बाद मात्र दो पुलिसकर्मी आऐ और कहकर चले गए कि लिखित रूप में घटना के संदर्भ में दिजिए । उसके बाद कार्रवाई किया जाएगा । ठंड और ग्रामीणों के समझाने पर इन्होंने सुवह में थानाध्यक्ष को लिखित देने कि बात किया है। ताजुब्ब की बात है कि एक तरफ सरकार और पुलिस महानिदेशक पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही गलत आचरण व व्यवहार का अनुपालन सुदृढ़ करने का आदेश निर्देश दिऐ हुए है, तो दुसरी तरफ शराबियों के साथ ही नौसिखिए गुण्डों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने की सूचना देने के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से पत्रकारों में जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही थानाध्यक्ष पर आक्रोश व्याप्त है। इनलोगों का कहना है नामजद आरोपी गणों ने मुहल्ले में खुलेआम नंगा नाच किया । सदृश सीसीटीवी कैमरे में कैद है ।
 कार्यालय से प्रकाशित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live