जीरादेई/सिवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में जहां सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह रहा। वहीं सरस्वती पूजा की चंदा नहीं देने पर एक युवक की रस्सी से गला दबाकर मारने की कोशिश नाकाम हो गयीं । बता दे कि मामला फरछुवा नहरपूल की है। बताया जा रहा है कि नहर पुल पर सरस्वती माँ के लिए चंदा इकठ्ठा किया जा रहा था, ये कार्य दो सप्ताह से चल रहा था, हालाँकि विगत दो दिन पहले संदीप यादव नामक युवक बाइक से एक महिला को लेकर मैरवा जा रहे थे की रास्ते मे अज्ञात लोगों द्वारा रोक चंदा मांगा गया। संदीप ने कहा ही उधर से आने के बाद चंदा दूँगा, अभी महिला साथ है। उपयुक्त कुछ लड़कों द्वारा अभद्र टिप्पणी किया गया, व जबरस्ती चंदा देने के लिए दवाब बनाने लगा । हालाँकि संदीप पैसा देने को तैयार भी हो गए, लेेेकिन उसी में से एक युवक ने गाली देते हुऐ हाथापाई करने लगा । उसी दरम्यान ग्रूप में से ही कुछ युवकों ने रस्सी से गल्ला बांध रस्सी दोनो तरफ खिंचने लगा जिससे गल्ला कट लहूलुहान हो गया । हालाँकि कुछ दूरी पर मौजूद लोगों ने घटना को देख दौड़ कर संदीप की जान बचाई, और गला से बहते रक्त को देख ग्रामीणों ने संदीप को गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । युवक पर उपकार किया। पीड़ित युवक सिसहानी गाँव निवाशी हरेराम यादव के पुत्र बताया जाता हैं। बरहाल, परिजनों का कहना है की हत्या की साजिश रची गयी थी । उक्त घटना की जानकारी मैरवा थाना में दे दी गयी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अंकित कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।