अपराध के खबरें

पैसे के लिए डॉक्टर एवं अल्ट्रासाउंड की मिलीभगत से गरीब गुरबा का शोषण के साथ साथ जच्चा बच्चा के साथ जान का प्रवाह नहीं करते हैं: सहिस्ता प्रवीण



अल्ट्रासाउंडड वाले के मिली भगत से चलता है निजी चिकित्सकों का गोरखधंधा 

अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बधौनी पंचायत के फाजिलपुर निवासी मो० नौशाद की पत्नी सहिस्ता परवीन ने जिला चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार को एक लिखित शिकायत करते हुए कहा कि डॉक्टर एवं अल्ट्रासाउंड चलाने वाले मालिक की मिलीभगत से गर्भावस्था में गलत तरीके से रिपोर्ट में शिशु का वजन बढ़ने एवं ईडीडी का घटाकर रिपोर्ट बनाकर देने, फिर डॉक्टर द्वारा लिखित में आॅपरेशन का गोरख धंधा का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के मिली जानकारी अनुसार ताजपुर एनएच 28 पेट्रोल पंप के निकट डाक्टर रश्मि कुमारी आरएस मेमोरियल हास्पिटल चलाती है। बताया जाता है कि डॉक्टर रश्मि कुमारी के द्वारा ट्रीटमेंट करने के बाद उन्होंने अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकेम डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेंटर राजधानी रोड हास्पिटल चौक ताजपुर भेजा। बताया जाता है कि सहिस्ता प्रवीण जब रिपोर्ट लेकर डाक्टर को दिखाने गयी तो उन्होंने रिपोर्ट दिखाने के बाद मरीज का आॅपरेशन करने का समय निर्धारित कर दिया । समय पुरा न होने के कारण मुझे संदेह हुआ कि मेरा समय अभी नहीं हुआ तो मैं चन्दा बोस की देख रेख में ही मैं इलाज कराई, डॉक्टर रश्मि कुमारी, डाक्टर चन्दा बोस के समय में से लगभग एक माह बाद आॅपरेशन के द्वारा डिलीवरी कराया गया जो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैसे के लिए डॉक्टर एवं अल्ट्रासाउंड की मिलीभगत से गरीब गुरबा का शोषण के साथ साथ जच्चा बच्चा के साथ जान का प्रवाह नहीं करते हैं। आगे सहिस्ता प्रवीण ने बताया है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिली तो मैं कोर्ट का सहारा लेते हुए कानूनी कार्रवाई करूंगी। अब्दुल कादिर की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live