राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में संपूर्ण मोरवा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होकर रहेगा। उक्त बातें कहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने शनिवार को प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए। विधायक ने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का सुनहरा जाल, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के द्वारा घर घर नल का जल, एवं मनरेगा योजना के तहत हर हाल में सभी पंचायतों का सर्वांगीण विकास होने का भरोसा दिलाया।इससे पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद एवं सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया गोरेलाल सहनी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया। लगभग नौ लाख अस्सी हज़ार आठ सौ रुपए की लागत से नहर उड़ाही कार्ययोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ उपलब्ध होने की बात बताई गई।सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बड़ेलाल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह को मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार, पूर्व मुखिया चौधरी सहनी, संजय सहनी आदि ने संबोधित किया। मौके पर पंचायत के अधिकांश प्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।