राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
आज दीन बन्धु सुरुचि फाउंडेशन के तहत मां जी की रसोई की शुरुआत की गई । गरीबों को मात्र पांच रुपया में भर पेट भोजन खिलाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता, वूमेंस कॉलेज समस्तीपुर की प्रोफेसर शीला सिन्हा, समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव इत्यादि शामिल हुए । इसके साथ ही अध्यक्ष सात्विक सक्सेना और दिन बन्धु के टीम के रजनीश, सत्यजीत, रोहन, मंटुन, सलामत, प्रिया, राजू यादव, अली, दीपू, आदित्य,
रौशन, रवि आनंद, विक्की, सुमित, सुभम, अभिलाष, प्रभात आदि शामिल थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।