राजेश कुमार वर्मा
पटना/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राज्य सचिवालय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां 05 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन दिया गया है । गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना एसएसपी गरिमा मालिक को डीआईजी बनाया गया है । वहीं
2006 बैच के कुल 6 आईपीएस अधिकारियों को उप-महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है । पटना एसएसपी आईपीएस गरिमा मालिक, आईपीएस अनुसूया रणसिंह साहू, आईपीएस सुजीत कुमार, आईपीएस सिद्धार्थ मोहन जैन और आईपीएस अधिकारी एस प्रेमलता को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति मिली है । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।