सकरा/मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक लालबाबू राम ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर सीहो व सिलौत स्टेशन के बीच मारकन में हाल्ट बनाने, ढ़ोली स्टेशन के पश्चिमी गुमटी सकरा थाना के निकट ओवर ब्रीज बनाने की मांग प्रमुखता से किया है। वही ढ़ोली स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर टिकट घर खोलने, साथ ही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण मुजफ्फरपुर से हावड़ा एक्सप्रेस, बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव ढ़ोली स्टेशन पर देने की मांग की है। वहीं दुबहा व सिहो स्टेशन पर यात्री सुविधा को देखते हुए मोर्य एक्सप्रेस व टाटा छपरा एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा ढ़ोली स्टेशन का सौन्द्रीयकरण करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में ढ़ोली-महुआ -हाजीपुर के बीच नया रेल लाइन बिछाने की भी मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।