अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर के विद्यापतिनगर में संबोधित करते,किसानों की खुशहाली के लिए तत्पर है केंद्र व राज्य सरकार : रंजीत निर्गुणी ।
किसान सम्मेलन में दर्जनों किसानों को मिला पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पासबुक।
विद्यापतिनगर केंद्र व राज्य सरकार किसानों के चेहरे पर मुस्कान व खुशहाली लाने के लिए तत्पर हैं। किसानों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का असर है कि आज किसान पहले की तुलना में बेहतर जीवन यापन कर राज्य व देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। उक्त बातें सरायरंजन विस के पूर्व प्रत्याशी रंजीत_निर्गुणी ने कहीं। वे प्रखंड अंतर्गत गढसिसई पंचायत में आयोजित किसान सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से जुड़े खाताधारक किसानों की समस्याओं की बात मेरे संज्ञान में आया। मैंने इस चुनौतीपूर्ण मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री सह वित मंत्री सुशील कुमार मोदी व सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को स्मारित करवाते हुए संबंधित बैंक के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों से बैठक करवा इस समस्या का समाधान करवाने का काम किया। सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने इस समस्या के समाधान हेतु पूर्व प्रत्याशी रंजीत_निर्गुणी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की हर समस्याओं को लेकर मुखर है। मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दर्जनों लाभुक किसानों की ओर से संयोजक अविनाश भारद्वाज ने भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी को पाग,चादर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अमरकांत झा ने की। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार सिंह, मंडल उपााध्यक्ष नरेेश महतो, किसान प्रतिनिधि उमेश सिंह, बिपीन सिंह, मेघना दास, नरेश सिंह, मिथिलेश महतो, सुमन कुमार सिंह, सुभाष कुमार, रंजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजेश दास आदि उपस्थित रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।