राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड अन्तर्गत हलई ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिहिया पुल के पास शनिवार की शाम पुलिस गस्ती के दौरान तीन युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।जानकारी के मुताबित एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन युवक नुन नदी बांध किनारे से होकर ताजपुर की तरफ जा रहा था।ओपी पुलिस ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना अंतर्गत शोकहारा निवासी नेपो चौधरी के पुत्र गुड्डू कुमार चौधरी, पटोरी अब्दुल्ला चौक निवासी गजाधर चौधरी के पुत्र बबलू कुमार एवं पटोरी के धमौन निवासी उदय राय के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्तार गुड्डू कुमार के पास देसी कट्टा बरामद किया गया है। हलई पुलिस देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार तीनों युवक को बाईक सहित
हिरासत में ले लिया। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।