अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। शाहपुर पटोरी अनुमंडल के जी० एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर,एन०एस०एस० इकाई के तत्वाधान में नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे मनाया गया । कार्यक्रम एक संगोष्ठी से प्रारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य एवं सीनेट सदस्य प्रो० रामागर प्रसाद एवं संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया । शिक्षकों, प्रो० दिनेश प्रसाद , सूर्यप्रताप एवं प्रो० स्वाति राय ने उक्त विषय वस्तु पर विस्तार से अपने अपने विचार रखे। प्रो० प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि एक स्वच्छ, स्वास्थ्य एवं विकसित समाज हेतु गर्ल्स चाईल्ड को बचाना, पालना, पढ़ाना एवं प्रतियोगी बनाना नितांत आवश्यक है। वर्तमान समय में लड़कियां हरेक क्षेत्रों तथा शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, अभियंत्रण , राजनीति इत्यादि के क्षेत्र में बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही है। मौके पर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों रत्नेश कुमार सिंह, दीनानाथ साहू, रामदयाल राय, सीमांत, राघवेंद्र, चंदन जयप्रकाश, मिथलेश, मंजू देवी इत्यादि एवं स्वयंसेवकों अजय, उदय, बीपीन, सुजाता कमान यहां, उजाला, आरती, मनी, अंजलि, बिंदु, पूजा, रोबन, राहुल, ऋषभ, गुड्डू , पिंटू, विश्वजीत कमा साजन एवं रविंद्र, यशवंत इत्यादि उपस्थित थे । वहीं कार्यक्रम का समापन एन०एस०एस गीत से हुआ एवं धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण यादव ने किया। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।