अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला को पुरे बिहार में एक विकसित जिला में पहचान दिलाने वाले, नीतीश कुमार के सबसे विश्वासी, पुरे समाज को लेके चलने वाले, सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज दिलाके सरायरंजन को एक अलग पहचान दिलाने वाले,बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके तारीफ लिए शब्द कम है।
लाखों मिलके में वो नहीं कर सकते जो आपने अकेले कर दिखाया है। आपका यह एहसान हम और हमारी सरायरंजन विधानसभा की जनता, समस्तीपुर जिला की जनता कभी नहीं चुका सकती। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।