पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस जी एक निर्भीक एवं तेजतर्रार ट्रेड यूनियन नेता थे जिन्होंने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी एवं गरीबों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को उठाया । उन्होंने समर्पण के साथ देश और गरीबों की सेवा हमेशा मजदूरों और मेहनतकश वर्ग के अधिकारों की आवाज बुलन्द करके की : विधायक शाहीन
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री/पूर्व रक्षा मंत्री और देश के दिग्गज समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस जी के पुण्य -तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री/पूर्व रक्षा मंत्री और देश के दिग्गज समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस जी के पुण्य -तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में उनकी सरलता और ईमानदारी अनुकरणीय है। फर्नांडिस जी नौ बार लोकसभा के लिए चुने गए। उन्होंने कहा, ‘‘फर्नांडिस जी उन लोगों में से एक थे जिन्होंने देश में मजदूर संघ के आंदोलन को खड़ा किया। उन्होंने संसद में मजदूर वर्ग की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाया। फर्नांडिस एक सरल और खुले विचारों वाले नेता थे, जिन्होंने समर्पण के साथ देश और गरीबों की सेवा की। उन्होंने हमेशा मजदूरों और मेहनतकश वर्ग के अधिकारों की आवाज बुलन्द की। फर्नांडिस जी के निधन से हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। इसके साथ ही श्री शाहीन ने कहा कि 1960 के दशक में मजदूर यूनियन के सबसे बड़े नेता के रूप में जॉर्ज साहब की पहचान बन गई थी । बाद में इसी शख्स ने देश में सबसे बड़ी हड़ताल कर तहलका मचा दिया। बात 1974 की है, जब जॉर्ज फर्नांडिस ऑल इंडिया रेलवे मैन फेडरेशन के अध्यक्ष थे।उस दौरान उन्होंने रेलकर्मियों की मांगों को लेकर सबसे बड़ी हड़ताल कराई थी। जिससे 15 लाख से अधिक रेलकर्मियों के शामिल होने से मानो देश ही ठहर गया था। इसके साथ ही राजद शाहीन ने कहा कि जॉर्ज साहब एक निर्भीक एवं तेजतर्रार नेता थे जिन्होंने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी एवं गरीबों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को उठाया । विधायक श्री शाहीन ने कहा की श्रमिक संगठन के चर्चित राष्ट्रीय नेता, पत्रकार , राज्यसभा और लोकसभा के लोकप्रिय सदस्य , भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में रक्षा मंत्री, संचारमंत्री, उद्योगमंत्री, रेलमंत्री , ओजस्वी वक्ता तथा लेखक व साहित्यकार के रूप में जॉर्ज साहब सदैव याद किए जाते रहेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।