पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
शाहपुर पटोरी के जी०एम० आर० डी० मोहनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहीं सात दिवसीय भूकंप सप्ताह के आखिरी दिन मॉक ड्रिल अभ्यास छात्र ,छात्राओं के बीच कराया गया। जन जागरूकता लाने के लिए छात्र व छात्राओं ने प्रण लिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रो दिनेश प्रसाद व संचालन एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डा० लक्ष्मण यादव ने किया। मॉक ड्रिल का अभ्यास रघुवीर कुमार ने कराया। डॉ अनिल कुमार कर्ण ने भूकम्प सुरक्षा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर मौजूद शिक्षेकतर कर्मचारी सीमांत कुमार, राजेश नन्दन, विक्की कुमार, चंदन कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के सवयंसेवक अमित कुमार, अजय कुमार, निखिल कुमार, अदित्य अमन, बब्लू कुमार, राहुल कुमार, वशिष्ठ कुमार, कुमारी अनामिका पंडित, नेहा कुमारी, सुजाता कुमार, उदय कुमार झा, गुड्डू कुमार इत्यादि भाग लिए। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।