राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर धर्म विरोधी आपत्ति जनक टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने किया एक नवयुवक को मोबाईल सहित गिरफ्तार । भेजा जेल। मालूम हो की कल सोशल साइट्स फेसबुक पेज पर धर्म विरोधी टिप्पणी किए जाने को लेकर एक समूदाय के लोगों द्वारा नगर थाना परिसर पर आन्दोलित थे । जिसपर नवीन जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित संग्यान लेते हुए सदर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के साथ एक पुलिस टीम गठित किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गिरफ्तार कर लिया गया है।आज समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय सभागार मे समस्त्तीपुर जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित करते हुऐ संवाददाताओं को संवोधित करते हुए कहा कि 3 जनवरी 2020 को एक अभियुक्त द्वारा अपने जियो मोबाइल सेट से फेसबुक पर धर्म विरोधी पोस्ट डाल किसी एक धर्म के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया था । जिसके कारण समुदाय विशेष के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची । इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 05 /2020 , दिनांक 03 जनवरी 2020 अंतर्गत धारा 153 A , 295 A , 34 भाo दo विo एवं 66 F ( i ) ( C ) ( 2 ) आईटी एक्ट 2000 दर्ज किया गया है । वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । जिसमें थाना अध्यक्ष नगर सीताराम प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक विलास प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही गणेश कुमार, सिपाही चंदन कुमार, हवलदार सुबोध यादव को शामिल किया गया । वैज्ञानिक अनुसंधान एवं टीम द्वारा त्वरित छापामारी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना दोश स्वीकार कर लिया है । उसके पास से जिओ कंपनी का काला रंग का मोबाइल बरामद किया गया है । जिसमें 620 4641 611 जिओ कंपनी का मोबाइल नंबर सिम लगा हुआ है । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संप्रेषित।