राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
वारिसनगर प्रखंड के पुरनाही पंचायत में विकासशील इन्सान पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया । इसका नेतृत्व पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने किया " चलो गॉव की ओर " कार्यक्रम के तहत घर-घर घूमकर लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की विचारधारा और गरीब - पिछङों के लिए लङी जा रही लङाई से अवगत कराया व सर्वसम्मति से पुरनाही पंचायत अध्यक्ष पद पर वर्तमान उपमुखिया जयराम कुमार को नियुक्त किया गया। मौके पर पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी , जिला मिडिया प्रभारी सुमित सहनी, प्रदीप जी, विधानसभा उपाध्यक्ष बिक्रम कुमार चौधरी, राजू कुमार, संत कुमार, राजकुमार चौधरी, संदीप कुमार, राहुल कुमार, पवन सहनी सहित कई लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।