सुभाष चंद्रा
सुपौल,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रेमी और प्रेमिका की सरेआम गांव के पंचायत में बेरहमी से पिटाई करने मामले में एसपी मनोज कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया है। इस मामले में कार्रवाई के तहत दोषी सरपंच सहित नौ को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि जदिया थाना क्षेत्र में खूंटे से बांध कर प्रेमी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई का फुटेज वायरल हुआ था। वायरल फुटेज में एक व्यक्ति द्वारा कई लोगों के मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई की जा रही है ।
ये घटना जदिया थाना क्षेत्र का बताया गया है। जहां प्रेमी और प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में कुछ लोगों ने देख लिया उसके बाद पंचायत बुलाकर दोनो की भरी पंचायत में सरपंच द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई ,बताया गया है कि पिटाई के कारण दोनों की हालत गंभीर है और किसी निजी डॉक्टर के पास इलाज करवा रहे हैं। वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी सरपंच सहित नौ लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जिसमे एक महिला भी शामिल हैं। इधर आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद जदिया पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।