सुपौल,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है। जिसमें तमाम सरकारी बैंक के कर्मी शामिल हुए हैं इस दौरान कुछ निजी बैंक के कर्मी भी हड़ताल में शामिल होकर योगदान दिया है। बैंकर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया जिसमें पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घटकों पर 20% वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समझौता, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार लाने,अवकाश बैंक की शुरुआत करने, अधिकारियों के लिए निश्चित काम के घंटे निर्धारित करने, समान काम के बदले समान वेतन देने आदि मांगो को लेकर हड़ताल किया गया। इस दौरान तमाम बैंक के कर्मी बाजार में घूम घूम कर विभिन्न बैंक की शाखाओं को बंद करवाया और इस आंदोलन में बैंक कर्मियों को शामिल किया।
वही बैंक बंद हो जाने के कारण आम लोगों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अंकित कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय द्वारा सम्प्रेषित ।