अपराध के खबरें

ग्रामोदय संगठन के बैनर तले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चकहाजी के द्वारा प्रायोजित ओपेन क्विज कम्पिटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

राजेश कुमार वर्मा


 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती समारोह के अवसर पर ओपेन क्विज कम्पिटीशन प्रतियोगिता का आयोजन 
समस्तीपुर प्रखंड के चकहाजी गाँव में चकहाजी ग्रामोदय संगठन के बैनर तले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चकहाजी के द्वारा प्रायोजित चंद्रभूषित पुस्तकालय के प्रांगण में आज शाम के सात बजे रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।
    उक्त कम्पिटीशन में प्रथम पुरस्कार रितेश राज, द्वितीय पुरस्कार गौरव कुमार और तीसरा पुरस्कार सुधीर कुमार को कप और मेडल मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चकहाजी के पदाधिकारी मयंक मधुरेश, अजित कुमार, राजीव कुमार, सहयोगी नरेंद्र कुमार, रौशन कुमार कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, समाज सेवी देवेंद्र राय एवं कम्पिटीशन में हिस्सा लेनेवाले सभी प्रतियोगियों को वकील राज किशोर राय के द्वारा सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । वहीं मंच का संचालन राकेश कुमार कुशवाहा ने किया । मौके पर आज की प्रतियोगिता में कुल चालीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिन्हें पारितोषिक इनाम दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live