समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन धूम धाम से पूजा समितियों द्वारा आयोजन किया गया । इसी क्रम में *मिथिला हिन्दी न्यूज* के मोरवा प्रक्षेत्र के युवा पत्रकार दीपक कुमार शर्मा के द्वारा मां सरस्वती पूजन समारोह ग्राम पंचायत कमतौल के चकपहार वार्ड नं. 1 (शर्मा टोला) प्रखंड मोरवा,ताजपुर (समस्तीपुर) में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया । उपरोक्त जानकारी पूजा व्यवस्थापक शर्मा पुजा समिती के द्वारा दिया गया वहीं पूजन समारोह में अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए समस्त शर्मा परिवार की सहभागिता थी । वहीं समारोह के संचालक दीपक कुमार शर्मा , पत्रकार मिथिला हिन्दी न्यूज मोरवा के द्वारा किया गया । वहीं मिथिला हिन्दी न्यूज बिहार परिवार की ओर से जिलावासियों को सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई। पूजा कार्यक्रम में सहयोगी अमित शर्मा, सुनिल, सुजीत,गौतम, अमरजीत, शिव, श्याम, रोहित, रौशन, राजू,एवं समस्त शर्मा परिवार इत्यादि प्रमुख थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।