पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल दानापुर के प्रांगण मे ७१वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई । कार्यक्रम में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि ज़ी लर्न के एकेडेमिक क्षेत्रीय अधिकारी मनीष सिन्हा के द्वारा किया गया । वहीं उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सेक्रेटरी निलेश सिन्हा, चेयरमैन बी. के. सिंह, ट्रस्टी गीता सिन्हा एवं विद्यालय की सह् प्रचार्या रिंकी गिरी उपस्थित रही । वहीं उक्त कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों की देश भक्ति से ओत –प्रोत नृत्य ने वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया । हिंदी संगीत “ऐसा देश है मेरा” ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । अंत में उप-प्राचार्या महोदया के भाषण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया । अनूप कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।