राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
विपक्षी पार्टी के नेता का काम है सरकार के कमी को जनता के बीच में बताना और जनता की सहानभूति लेना। लेकिन समस्तीपुर जिला के अन्दर जितने भी दल के नेता है । विरोधी वह सब के सब सरकारी पदाधिकारी के साथ मिल कर दलाली करने का काम करते है। मुझे बहुत दुख होता है जब विरोधी दल के नेता भी सरकारी पदाधिकारी के दलाली करने में लग जाते है । मैं आपको आज बता रहा हूँ । समस्तीपुर जिला राजद के प्रवक्ता जो है वह लगता है, कि अपने दल के नेता से अधिक भरोसा पुलिस के दरोगा पर करते है जिस दरोगा से अपना थाना क्षेत्र में बढ रहे अपराध पर काबू नही होता है । उस दरोगा से कम्बल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बनाना ।राजद की मनसा छलक रहा है । राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर जी है । जो समस्तीपुर नगर विधायक जी के करीबी है और राजद जिला अध्यक्ष के भी बहुत करीबी है । लेकिन उनके आयोजन में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया है, और उस आयोजन समारोह में राजद जिला अध्यक्ष और राजद नगर विधायक को आमंत्रित नही करना और दरोगा से कम्बल वितरण कराना । यह प्रमाणित होता है की राजद नेता जनता के बीच🙄 दलाली का प्रमाण है। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।