अपराध के खबरें

एक नवयुवक अर्धमरी बुरी तरीकें से जख्मी हुआ बरामद


दीपक कुमार शर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में एक नवयुवक अर्धमरी अवस्था में बुरी तरीकें से जख्मी हुआ बरामद । मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर ब्लॉक अन्तर्गत पंचायत बघौनी के सब्बर टोला गाछी में एक नवयुवक को अर्ध मरी हुई हालात में पाया गया । जिसकी सांसे चल रही थी जिसको किसी ने अधमरा कर यहां लाकर फेंक दिया था । स्थानीय लोगों के अनुसार देखने ने वालों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद वैनी थाना उठा कर एम्बुलेंस पर लाद कर कहीं ले गया । ये खबर आज सुबह के 09 बजे की घटना बताया जा रहा है । फिलहाल घटना की छानवीन जारी है । दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live