अपराध के खबरें

एनसीसी कमांडर सहित कैडेटों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित


चन्दन कुमार मिश्रा 



 बहेड़ी/दरभंगा, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।दरभंगा जिला के बेनीपुर पंचायत में स्थित महाविद्यालय परिसर में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० सत्यनारायण पासवान ने 04 कैडेटों को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया। जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर सीनियर अंडर ऑफिसर श्वेता कुमारी, अंडर ऑफिसर रवीना कुमारी, सीनियर अंडर ऑफिसर विकास कुमार मुख्य है। जिन्हें बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं विद्यासागर कुमार ठाकुर के साथ ही सीनियर अंडर ऑफिसर को डब्ल्यू डब्ल्यू आर व्हाइट वॉटर राफ्टिंग कोर्स सर्टिफिकेट 26 जनवरी के मौके पर उन्हें प्रधानाचार्य सीताराम पासवान ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने अरुणाचल प्रदेश मिनिस्टर ऑफ डिफेंस के अंतर्गत इन्होंने राफ्टिंग कोर्स किए और इन्होंने बाहर से अनेक सर्टिफिकेट अवार्ड अपने महाविद्यालय के नाम किया और उन्होंने बहुत प्रसन्नता व्यक्त किया। वहीं सर्टिफिकेट के साथ ₹501 का नगद पुरस्कार भी कैडेटों को दिया । इसके बाद सब डिविजनल कॉलेज बेनीपुर घोंघीया जो कि दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत दरभंगा जिला के बेनीपुर पंचायत में है । जानकारी के लिए बता दें कि पूरे बिहार में 07 कॉलेज है, जिसमें से एक यह भी है और इसके प्रधानाचार्य भी इंचार्ज के रूप में डॉ० सत्यनारायण पासवान ही हैं । इन्होंने अपने 20 एनसीसी कैडेट और 20 एनएसएस वालंटियर को वहां पर ले गए वह प्रथम दिन था जब हम लोग वहां पर गए और प्रथम दिन झंडोत्तोलन हुआ । इस कॉलेज की शुरुआत कल ही की गई । वहां के सामाजिक लोग भी बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी कैडेटों को सम्मान पूर्वक आदर्श सहित खाना-पीना खिला कर के वहां से विदाई किया गया और वहां से हम लोग नवादा देवी मंदिर भी गए जहां पूजा अर्चना करने के बाद पुनः अपने घर वापस आऐं । चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live