अनुप नारायण सिंह
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
बड़ी दुखद समाचार ,
पत्रकारिता जगत के सदाबहार, शांत एवं मृदुभाषी स्वभाव के हरदिल अजीज साथी, तत्कालीन ईटीवी बिहार एवं वर्तमान ईटीवी भारत के पत्रकार कुणाल अब दुनिया में नहीं रहे । पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित होने के वाबजूद पत्रकारिता से दिन रात जुड़े रहे । आखिर में हम सभी का साथ उन्होंने छोड़ ही दिया । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें । इनके मृत्यु से मर्माहत पत्रकार विकास कुमार सिंह, राजेश कुमार वर्मा, रमेश शंकर झा, अनील कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार राय इत्यादि ने अपने पत्रकार साथी को भावविभोर होकर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।