मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को हरपुर भिंडी पंचायत में राजद कार्यकर्ता की बैठक आहूत की गई।बैठक में विस्तार पूर्वक कमिटी गठन के साथ -साथ बूथ अध्यक्ष का चयन करने का निर्णय लिया गया। वंही सर्वसम्मति से दयानंद राय को राजद पंचायत अध्यक्ष हरपुर भिंडी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष पद पर मनोनीत करते हुए कहा पार्टी हित मेंं बुथ, वार्ड, एवं संगठन सम्बंधी अध्यक्ष बनाने का निर्देश दिया। मौके पर दिनेश चौधरी निषाद, लालबाबू पंडित, गोनी राय, लखिन्द्र राय, प्रो विजय कुमार यादव, राम निरंजन राय, राम सुधीर राय, सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।