अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड में रात्रि के 12 बजे में एक घर में आधा दर्जन अपराधियो ने बंद घर में लूट की नीयत से दरवाजे को खुलवाया और मुख्य द्वार खोने के बाद घर के मालिक को घर के अंदर की दरवाजा खोलने के लिए पुत्र को कब्जे में लेकर दरवाजा खोलने के लिए विवश किया । लेकिन गृह स्वामी के पुत्र कन्हैया कुमार किसी तरह मुख्य द्वार को बंद कर घर के छत से रोड़ेबाजी करके अपराधियो को मुख्य द्वार से भगाया । तभी अपराधियो ने घर के पास बांध पर जाकर घर पर बमबाजी करने लगे । जिसमें कन्हैया कुमार, पिता विनय साह मालिनगर घायल हो गया । घटनापरांत पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।