राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
भारत का छत्र फेडरेशन एसएफआई ने शहीद साथी लाल बहादुर राय के 39 वें शहादत दिवस के मौके पर जिला कार्यालय से मशाल जुलुस निकाला गया । जो विभिन्न मार्ग होते हुए इंकलाब जिन्दाबाद,1981 जेल गोलीकांड मुर्दाबाद, शहीद साथी लाल बहादुर राय अमर रहे, शहीदो तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुॅचाएगें । लाल बहादुर राय अमर रहें आदि नारें लगाते हुए स्टेशन चौक पहुॅचा। जहाॅ एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने की।सभा को पूर्व जिलामंत्री संजय कुमार, जिला मंत्री संतोष कुमार सेन्टू एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रनेता मयंक आजाद ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज से 39 साल पूर्व सन् 1981 में शहीद साथी लाल बहादुर राय छात्रों के ज्वलंत सवालों को लेकर जेल के सलाखों में उनकी हत्या कर दी।जिस सवाल को लेकर वे शहीद हुए वह आज भी गहराया हुआ है।शैक्षणिक अराजकता, शिक्षा का नीजीकरण, फीस बढ़ोतरी आज भी कायम है।शहीद साथी लाल बहादुर राय को 21 जनवरी को उनके स्मारक स्थल पर सभा के माध्यम से उनके शहादत के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेंगे।
मौके पर जिला कमिटी सदस्य रविश कुमार, गुंजन कुमार, चिन्टू कुमार संजय कुमार, संजीत कुमार, पंकज कुमार, शिवम् कुमार, रौनक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी अवनीश कुमार जिलाध्यक्ष, एसएफआई समस्तीपुर ने पत्रकारों को दिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।