अपराध के खबरें

बिहार की नंबर वन इंटरटेनमेंट पीआर कंपनी अरनव मीडिया एंड इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पुरे हुऐ एक वर्ष

 अनुप नारायण सिंह 
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। वरिष्ठ फिल्म पत्रकार व बिग गंगा चैनल के एंकर अनूप नारायण सिंह की कंपनी अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जो बिहार की पहली वेब न्यूज एजेंसी है एंव पीआर एजेंसी ब्रांड प्रमोशन फिल्म स्टार नाइट विज्ञापन फिल्म निर्माण फिल्म निर्माण सेलिब्रिटी मैनेजमेंट आर्टिस्ट कोऑर्डिनेटर का कार्य करती है सफलतापूर्वक बिहार में अपने एक वर्ष के सफर में को पूरा किया है. कंपनी के सफलतम एक वर्ष पूरे होने पर कंपनी प्रमुख अनूप नारायण सिंह ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट लिख कर बधाई दी है साथ ही साथ आने वाली चुनौतियों की भी चर्चा की है. वे लिखते है की हमारी कंपनी अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का आज एक वर्ष पूरा हुआ आज ही के दिन 21 जनवरी 2019 को पटना से सटे चंडासी गौरीचक में हमारी कंपनी की शुरुआत हुई थी एक साल के दौरान हमने 28 बड़े स्टेज शो बिहार समेत देश के अन्य प्रांतों में करवाऐं साथ ही साथ 40 फिल्मी कलाकारों के निजी प्रमोशन का कार्य भी हमारी कंपनी को मिला साथ ही साथ फिल्म निर्माण इलेक्शन प्रमोशन ब्रांड प्रमोशन पीआर वर्क के क्षेत्र में भी कंपनी ने उल्लेखनीय कार्य किया एक वर्ष के दौरान जिन लोगों ने हमारे कार्यक्रमों में हमें सहयोग प्रदान किया उसमें गायक और नायक रितेश पांडे गायिका अंतरा सिंह प्रियंका लोकेश कुमार सिंह अभिनेता मित्र रोहित राज यादव गायक गोलू राजा बेबी काजल साक्षी राज अमित उपाध्याय अमृता दीक्षित खेसारी लाल यादव अजीत आनंद सोनू सिंह परसों गायिका प्रियंका सिंह सुरुचि सिंह सुर संग्राम प्रेम अकाश मिश्रा मोहन राठौर आलोक कुमार पार्षद गायिका कल्पना पटवारी इंदु सोनाली फिल्म अभिनेत्री गुंजन पंत शुभी शर्मा प्रियंका महाराज ख्याति सिंह अनारा गुप्ता पूनम पांडे काजल राघवानी ग्लोरी मोहंता भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह आनंद मोहन पांडे विजेंदर सिंह आकांक्षा बिग गंगा के प्रमुख राजीव मिश्रा सुपरस्टार अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव के निर्देशक अनिल पॉल अनु जी गंगा के राकेश तिवारी लोक गायिका देवी के साथ के साथ कंपनी शुरू करवाने में जिनका सबसे ज्यादा योगदान रहा सामाजिक कार्यकर्ता भाई जितेंद्र जी पवन की कंपनी हर हर महादेव जिन्होंने 5 दिन लगातार बड़ा कार्यक्रम होने की जिम्मेवारी सौंपी 1 वर्ष के सफर के दौरान दूसरा सबसे यादगार कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के रखवा छपरा में बड़े भाई भूषण कुमार सिंह बबलू जी के यहां आयोजित हुआ जिसमें भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गायक गायक रितेश पांडे अंतरा सिंह प्रियंका बॉलीवुड डांस टीम गोलू राज आकाश मिश्रा अमृता दीक्षित लेसारी लाल यादव सुरुचि सिंह शामिल हुए. 1 वर्ष के सफर के दौरान बड़े भाई अभिभावक तुल्य डॉ विजय राज सिंह जी भाई शैलेश कुमार सिंह जी अभिभावक तुल्य बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह जी चिकित्सक डॉ राणा एसपी सिंह अभिभावक अधिवक्ता ओम कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. गंगा बचाओ अभियान समिति का प्रमुख विकास चंद उर्फ गुड्डू बाबा की धर्मपत्नी अंजू देवी गुरु डॉक्टर एम रहमान एलिट संस्थान के अमरदीप झा गौतम दरभंगा स्नातक क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे समाजसेवी रजनीकांत पाठक जी अभिनेता मित्र अमिय कश्यप बेगूसराय जिला जदयू के अध्यक्ष भूमि पाल जी समाजसेवी ओमप्रकाश भारद्वाज जी फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज जी मधेपुरा निवासी निदान आयुर्वेद के संस्थापक बड़े भाई डॉक्टर राजेश कुमार सिंह जी वरिष्ठ पत्रकार अनंत कौशल जी अमित रंजन जी मधुबनी पिक पूजी निखिल के डी वर्मा जी news4nation के संपादक भाई कौशलेंद्र जी का विशेष आभार जिन्होंने कदम कदम पर हौसला बढ़ाया. राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका चर्चित बिहार के संपादक अभिजीत भाई समय मंथन के सिराज अनवर जी को विशेष आभार व्यक्त किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live