अनुप नारायण सिंह
भगवानपुर/बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आध्यात्मिक एवम सांस्कृतिक आयोजन सामाजिक सद्भाव व समरसता कायम रखने का एक नायाब तरीका है। जिस समाज में ऐसे आयोजनों की महत्ता को कम कर के आंका गया है । वहीं आपसी कटुता और वैमनस्यता सम्बन्धी बातें ज़्यादा देखी गई है । इसीलिए सामाजिक विकास के लिए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है। ये बातें दरभंगा स्नातक क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार सह "लव यू दुल्हिन" फेम सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता रजनीकांत पाठक ने प्रखंड क्षेत्र के मानोपुर चौक पर चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम के दौरान ज्ञान मंच से कही। श्री पाठक ने कहा कि मानोपुर गाँव की सांस्कृतिक विरासत ज़िला और प्रदेश तक के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उक्त अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान संत राजीव कृष्ण जी महाराज ने आगत अतिथि को अंगवस्त्र एंव फूलमाला से स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि रजनीकांत पाठक, फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, समाजसेवी अशोक कुमार राय, सरोज कुमार चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन के दौरान रसिया जी के गीतों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्रबिंदु रही। आयोजन समिति के संयोजक निरोज कुमार के अनुसार चार दिनों तक श्रद्धालु भक्त भगवत कथा का आनंद उठा सकते हैं। आयोजन के तीसरे दिन आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।