शराब कारोबारियों को मना करने पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन
मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सकरा पुलिस की मनमानी से आमजन तंगोतबाह, अवैध शराब करोबारियों को सरंक्षण देने का आरोप के साथ ही शराब कारोबारियों को मना करने पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए भुक्तभोगी पीड़िता ने दिया थाने में आवेदन । मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के ग्राम रामपुर बखरी निवासी प्रमिला देवी पति जीवछ राय ने सकरा थानाध्यक्ष के नाम आवेदन समर्पित करते हुऐ अवैध शराब के कारोबार को मना करने पर जान से मारने की नियत से सर पर प्रहार करने का आरोप लगाया है । थानाध्यक्ष को दिऐ गए आवेदन में नामजद आरोपी बनाते हुऐ श्रीमती प्रमिला देवी ने बताया है कि संजय राय उम्र 36 वर्ष के साथ ही लालू राय 27 वर्ष पिता सुखदेव राय व संजय राय की पत्नी अनिल देवी 3० वर्ष के साथ ही लालू राय की पत्नी प्रीति देवी 23 वर्ष उक्त आरोपी शराब का कारोबार किया करते है । जिसको लेकर आस पास के साथ ही दूर दराज के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का शराब खरीदने के लिए आना जाना लगा रहता है । जिसकी सूचना श्रीमती प्रमिला द्वारा गांव के जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य ग्रामीण लोगों को दिया गया। इसी कारण से विगत् 25 जनवरी के रात्रि तकरीबन 08.30 बजे संजय राय व लालू राय अपने कुछ अपराधी साथियों के साथ हमारे घर पर आऐ और हमारे पूतोहूं सीमा कुमारी को हड़वे हथियार से लैश अपराधियों द्वारा सर पर और गर्दन के उपर रिवाल्वर के बट से जान से मारने की प्रयास करते हुऐ प्रहार करने लगा । इसके साथ ही 07 भर सोना, 15 हजार रुपये के साथ ही कीमती सामान गोदरेज का आलमारी तोड़कर ले गए। श्रीमती प्रमीला ने आगे कहा है कि शोरगुल से जमा हुऐ लोगों ने मारपीट से जख्मी पूतोहूं को आनन फानन में उठाकर स्थानीय जाकिर हुसैन निजी क्लिनिक नर्सिंग होम समस्तीपुर में रात्रि 10.30 बजे करीब ले गए । जहां इलाज जारी है । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे भी जान से मारने का प्रयास करने को लेकर प्रहार किया । थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुऐ नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जान माल परिवार की सुरक्षा व्यवस्था करने की गुहार लगाई है । दूसरी ओर जब पत्रकारों द्वारा इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने आवेदन नहीं मिलने की बात कही है । जबकि भुक्तभोगी पीड़िता का कहना है कि थाने को आवेदन पत्र दिया गया लेकिन आरोपी से मिलकर उसे सरंक्षण देने का काम किया जा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।