अपराध के खबरें

ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिक छात्रा से कोचिंग संचालक व शिक्षकों ने किया गैंगरेप

संवाद
बिहार के सीवान जिले के सिसवन में एक 14 साल की नाबालिक छात्रा के साथ कोचिंग संचालक व शिक्षकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिससे पीड़ित परिजन सहित स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा बुधवार को दोपहर दो बजे चैनपुर ओपी के ब्रिलियंट कोचिंग में पढ़ने गई थी। वहां पर कोचिंग संचालक व शिक्षकों ने मिलकर उस छात्रा से गैंगरेप किया। शाम पांच बजे तक छात्रा घर नहीं आईं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी कोचिंग के बिल्डिंग के दो मंजिला भवन में बेहोशी हालत में मिली। इसके बाद सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटन की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, डीएसपी जितेंद्र पांडेय, आंदर प्रभाग रणधीर कुमार, आंसाव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने छापेमारी कर कोचिंग संचालक चैनपुर गोला बाजार निवासी मो जावेद, बावनडीह निवासी शिक्षक मेराज तथा छात्रा के सहपाठी सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट निवासी मो आरिफ को धर दबोचा. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. दोपहर में डीएसपी जितेंद्र पांडेय और एसडीओ संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. पीड़ित छात्रा के परिजनों से भी बातचीत की.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live