अपराध के खबरें

स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 जनवरी 20 ) । समस्तीपुर जिले में कर्पूरी जयंती पखवाड़ा के तहत राजद की प्रखंड इकाई समस्तीपुर के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती जितवारपुर चौक पर समारोह पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी ने की। मौके पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जननायक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जन नायक जैसे व्यक्ति मुश्किल से पैदा होते हैं। भूख, गरीबी, अत्याचार, गैर बराबरी एवं सामंती के खिलाफ वे जीवन के अंतिम दम तक संघर्ष करते रहे। पिछड़ों वर्गों की सरकारी नौकरी में 27 फीसद आरक्षण उन्हीं का देन है। उन्होंने कहा कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का हर संभव प्रयास किए। राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि जननायक गरीबों के मसीहा थे। वे हमेशा वंचित की आवाजों को बुलंद करते थे। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि जननायक ने समाज की प्रगति के लिए शिक्षा पर बल दिया था। बिना शिक्षित हुए हमलोग अपने अधिकारों के प्रति सजग नहीं हो सकते हैं l अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी जी ने शोषितों व वंचितों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किया वहीं समरस समाज बनाने का प्रयास किया। इसीलिए उन्हें जननायक कहा गया। राजद प्रवक्ता ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग की। मौके पर पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला महासचिव रविन्द्र कुमार रवि , जिला सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , जिला सचिव राकेश यादव , जिला सचिव मनोज कुमार राय, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बेबी साह, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, सरपंच महेश राय, सरपंच संजय राय, मुखिया चंदन कुमार , मुखिया राजीव राय, मुखिया मुकेश कुमार , पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, पूनम देवी , पैक्स अध्यक्ष अरविन्द राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र राय, जिला राजद नेता प्रोफेसर कमलेश राय, मोo शाहनवाज हसीब , विद्यापति राय, मोo एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , विशेश्वर राय, शिव शम्भू , राजकुमार शर्मा , योगेन्द्र पंडित , जागेश्वर बैठा , मोहन मुकुल , मोo वशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल , जयलाल राय, संजय शर्मा , रतन ठाकुर , संदीप कुमार , राजेश साह, मनोज पासवान , बिट्टू रजक , संतोष कुमार , ओमप्रकाश यादव , नवीन महतो आदि मौजूद थे l कार्यक्रम के अंत में 02 मिनट जा मौन रख कर पूर्व मंत्री मोo अब्दुल गफूर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live