अपराध के खबरें

केन्द्रीय गृह मंत्री को इतिहास पढ़ने की जरूरत है : राजेश रंजन उर्फ पप्पू

16 जनवरी 2020 से इंसाफ मंच के बैनर तले जारी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आज सातवें दिन भी रहा जारी 

 राजेश कुमार वर्मा       
                           

 ताजपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ताजपुर प्रखंड में सी ए ए/ एन आर सी / एनपीआर के विरोध में बुधवार को इंसाफ मंच समस्तीपुर के बैनर तले थाना चौक ताजपुर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह सातवें दिन भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता आफताब अहमद ने की संचालन रामकुमार , शहजाद अहमद ने संयुक्त रूप से की। मुख्य मेहमान वक्ता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा के
अमित शाह जी सभी भारतीय का डी एन ए करा लिजिए पता चल जाएगा कौन भारतीय है कौन भारतीय नहीं है । आज ये कहते है की आधार को नहीं मानेंगे तो दो बार इनकी सरकार इसी आधार के जरिए वोट का प्रयोग कर के बना है तो हम भी इस सरकार को नहीं मानते आज भारत की जी डी पी बहुत नीचे आ गई है । इसी लिए ये सरकार हिन्दू मुस्लिम करके लोगों को गुमराह कर रही है । सी ए ए तो बहाना है असल मकसद भारत के संविधान पे हमला है । ये मनु स्मृति को लाना चाहती है । इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा के आज भारत में कोई मुस्लिम बाहर से नहीं आया वह इन बरहमन बाद से विचारों से तंग होकर एक ईस्लाम के विचार धारा को अपनाया । उसी में कोई शैख कोई सैय्यद बना कोई मुस्लिम भारत में बाहर से नहीं आया । जब जिन्ना चीख चीख कर कह रहा था मुसलमानों पाकिस्तान चलो तो इन मुसलमानों ने भारत में रहना पसंद किया । जिन्ना को ठोकर दिया ।
वहीं पप्पू याद ने कहा के मुस्लिमों का इतिहास महमूद व गौरी से नहीं जाना जाता है बल्कि हमारा इतिहास इस्लाम के मोहम्मद साहब से जाना जाता है । इसके साथ ही पुलवामा हमला हुआ नहीं था सरकार ने चुनाव से पहले करवाया था । जिस का जांच आज तक नहीं हुआ ।आज इस नरेंद्र मोदी व अमित शाह को इतिहास पढ़ने की जरूरत है। आज भारत का नेता लिख लोढ़ा पर पत्थर है इस को इस्लाम के I वहीं
मुख्य वक्ता अबू दोजना विधायक सुरसंड ने कहा की सी ए ए/एन पी आर तो एक बहाना है असल में ये सरकार सावरकर के विचार के साथ मनुस्मृति को लाना चाहती है । यही वजह है की आज सारे कानून भारत के संविधान को दरकिनार करते हुए ला रही है । भारत में इतनी बेरोज़गारी बढ़ी हुई की इस सरकार के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। इस लिए ये सरकार भारत की आवाम को गुमराह कर रही है पहले तो हिन्दू मुस्लिम किया , मॉब लिंचिग किया । जब ये कामयाब नहीं हुए तो ये काला कानून लेकर आये है । हम सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयों को एक साथ मिलकर इस के खिलाफ़ आवाज़ उठाने की जरूरत है । इस काले कानून की वापसी तक । वहीं महेंद्र कुमार यादव ने कहा की ये सरकार आर एस एस, विश्व हिन्दू परिषद् के हिसाब से चल रही है जो भारत के संविधान को दरकिनार कर एन आर सी , सी ए ए के जरिए मनुस्मृति को लाना चाहती है ।
मुख्य रूप से नन्द किशोर महतो, फैयाज़ अहमद, कहकशां परवीन, आलिया नज़, ज़ोहरा प्रवीण, मुनतहा सेराज, मरियम मेराज,
आदि ने संबोधित किया ।मौके पर अभिभावक सवरूप इकबाल अहम, अरमान सदरी, आकिल इकबाल, संजय नायक, महेंद्र जी , हाजी फ़िरदौस,इकबाल अहमद जाफरी, हाजी मुराद, मनव्वर साहब, अफकार अहमद , युसुफ साहब, _दिलदार हुसैन, एहसान सदरी , नुरूज्जोहा_ अाफो, आसिफ होदा, समेत अन्य दलों संगठनों के नेताओं समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live