अपराध के खबरें

जिले के युवाओं ने धूमधाम से मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती



युवाओं ने कहा:-विपरीत परिस्थितियों में लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा देते हैं सुभाष चंद्र बोस

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया । इसी क्रम में विभूतिपुर प्रखंख के शाहपुर पंचायत के युवाओं ने धूमधाम से सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समासेवी केशव बाबू व संचालन सूरज कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव बाबू ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।विषम परिस्थितियों में उन्होंने फिरंगी सरकार की अधीनता स्वीकार नहीं की।आजादी केवल शांति से नहीं मिलती यह वह बहुत अच्छे से जानते थे। इसलिए उन्होंने आजाद हिन्द फौज तैयार की और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, का नारा देकर भारतीयों को आजादी की लड़ाई लड़ने को प्रेरित किया।सुभाषचंद्र बोस की जीवन से युवाओं को सीख लेने की जरूरत है कि कैसे विपरीत परिस्थिति में भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहा जाता है। सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे महानायकों में से एक हैं। जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।आज जरूरत है उनके संघर्षों और देश सेवा के जज्बे को युवाओं को जागरूक होने की।इस दौरान युवाओं ने उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।मौके पर शिक्षक बीके शर्मा,.सूरज कुमार , विवेक कुमार , अमरेश ईश्वर,चंदन कुमार , अमरजीत कुमार, अभिषेक कुमार,दीपक कुमार , रुपेश कुमार, राजीव ईश्वर सहित दर्जनों युवा मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live