राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवपंजीकृत मतदाताओं को दिलाई जाएगी शपथ
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । 25 जनवरी को समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तरीय क्रार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । उप निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 25 जनवरी 2020 को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस नेशनल वोटर्स डे का आयोजन जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा । वहीं जिला स्तर प्रमुख कार्यक्रम 25 जनवरी 20 को पूर्वाहन 10:30 बजे से समाहरणालय परिसर में आयोजित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली जाने वाली शपथ का महत्व छात्रों को समझाया जाएगा। वहीं 25 जनवरी 20 को समाहरणालय समस्तीपुर से पूर्वाहन 9:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो पटेल मैदान होते हुए वापस समाहरणालय समस्तीपुर आएगी। इस प्रभात फेरी में भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक के साथ ही नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक सहित एनसीसी के कैडेट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 9 पंजीकृत निर्वाचक ओके बीच रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित की जाएगी सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने शामिल होने हेतु पी डब्लू डी एस निर्वाचक ओ को अपने स्तर से विशेष रूप से आमंत्रित करेंगे वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोग पंजीकृत निर्वात को एवं संभागीय को निम्नांकित शपथ दिलाया जाएगा । "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पुर आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । उन्होंने कहा है की इस वर्ष के मतदाता दिवस का मुख्य थीम इलेक्ट्रो लिटरेसी फॉर ए स्ट्रेंजर डेमोक्रेसी है। उपरोक्त जानकारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।