समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।बिहार में शासन का इकबाल खत्मआम -अवाम में दशहत का माहौल बना : राजद । मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के राजद के प्रांतीय नेता व विधायक लालबाबू राम ने कहा है कि बिहार में तथाकथित सुशासन रोज दम तोड़ रहा है ।
राजद के प्रांतीय नेता व विधायक लालबाबू राम ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में आज शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बनारस बैंक चौक के समीप एक युवक से एक लाख रुपये लूट लिया। पीड़ित व्यवसायी चंचल कुमार मिठनपुरा स्थित एसबीआई बैंक से पैसे लेकर लौट रहे थे।
सकरा विधायक ने कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रही घटनाओ के बाद तो बिहार का हर नागरिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गया है। इसके लिए बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बिहार में लगातार जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, इससे आम -अवाम में दशहत का माहौल बन गया है ।
उन्होंने आगे कहा कि सम्पूर्ण बिहार में अपराधियों व माफ़ियाओं का बोलबाला है। सरकार इसी के ईशारे पर चल रही लिए प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। लोग असुरक्षित हो गए है l हत्या ,लूट जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है l बिहार में अपराध के बढे ग्राफ पर अंकुश लगाने में सरकार विफल साबित हुई है। राजद के प्रांतीय नेता श्री लालबाबू ने कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है l
प्रांतीय राजद नेता व विधायक लालबाबू राम ने कहा कि बिहार में चहुँ:ओर भय, घृणा, अपराध व अराजकता का आलम है। तथा नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है l
बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ से पूरा बिहार आहत है और बिहार की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। राजद के राष्ट्रीय नेता ने कहा की *बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ और अराजकता से यह साबित होता हैं की बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।