अभिनव कुमार
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली चौक से रविवार को चोर ने दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए सरायरंजन थाना क्षेत्र के मनिका गांव निवासी दुर्गेश कुमार ने बताया की अपनी यामाहा आर 15 बाइक बीआर 33 ए ई 9724 से मुर्ति देखने पतैली चौक आया था। जहाँ मुर्ति दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर मुर्ति देखने दुकान के अन्दर चला गया। वापस आने पर बाइक गायब थी।काफी खोजबीन के बाद पता चला की बाइक चोरी हो गयी हैं। जिसके बाद पास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने पर पता चला की एक नकाबपोश व्यक्ति के द्वारा बाइक ले जाया रहा हैं। इसके बाद उजियारपुर थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया की मामले की जांच कि जा रही हैं।आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। जल्द ही बाईक की बरामदगी हो जाएगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।